जंगल मंदिर और सोने का नेवला
₹100.00
लेखक : रामचंद्र नायक
अनुवादक : एनी राय
Description
जंगल मंदिर और सोने का नेवला 2020 में साहित्य अकादेमी द्वारा वाल साहित्य पुरस्कार से पुरस्कृत ओड़िआ कहानी-संग्रह बण देवळरे सुना नेउल का हिंदी अनुवाद है। यह पर्यावरण और ग्रामीण ओडीशा पर आधारित कहानी-संग्रह है, जो कई महत्त्वपूर्ण तथा संवेदनशील मुद्दों पर वच्चों के लिए स्पष्ट संदेश देता है। इस संग्रह की प्रत्येक कहानी कई विषयों, यथा- पर्यावरण तथा वन्य जीवन की सुरक्षा से लेकर महिलाओं तथा समाज के कल्याण तक तथा राष्ट्रवाद की भावना और बच्चों में नतिक मूल्यों को जाग्रत करने के अलावा शिक्षा तथा कला के मूल्य को भी समझाने का प्रयास करती है।