बीसवीं सदी की हिंदी कथा-यात्रा (खंड 1)
₹300.00
चयन एवं संपादन : कमलेश्वर
सहायक : गायत्री कमलेश्वर
Description
आज हिंदी के प्रथम सोपान की कहानियों के चयन में मुख्यतः इस तथ्य पर ध्यान दिया जाना ज़रूरी है कि उस दौर में किन-किन कहानियों ने पाठक-वर्ग तैयार किए, किन-किन कहानियों ने काल-चेतना के साथ सामंजस्य स्थापित किया और लोक-रुचि का नया समाजशास्त्र लिखा, किन-किन कहानियों ने तद्युगीन नवजागरण की गति तीव्रतर की, समाज और संस्कृति की नई सौंदर्यानुभूति सृजित की और देश-मुक्ति के साथ ही नारी-मुक्ति और दलित-मुक्ति के नए रास्ते तैयार किए। बीसवीं सदी की हिंदी कथा-यात्रा का यह खंड इन मुद्दों को रेखांकित करने का प्रामाणिक आधार प्रदान करता है।
बहुसम्मानित एवं समादृत कमलेश्वर हिंदी के प्रख्यात लेखक थे।
प्रतिष्ठित कथाकार गायत्री कमलेश्वर ने इस पुस्तक के संपादन में सहयोग किया है