भारतीय बाल कहानियाँ (भाग दो )
₹100.00
संपादक : हरिकृष्ण देवसरे
Description
भारतीय बालकथा साहित्य की विशेषता यह रही है कि वह युग के अनुरूप बदलता भी रहा। पंचतंत्र की नीतिकथाओं से चलकर यह राजा-रानी की सामंती कहानियों, न्याय-अन्याय, गरीब-अमीर जैसे विषयों को लेकर लिखा गया। फिर ऐतिहासिक घटनाओं, वीरों की कहानियाँ आदि आईं, ताकि नई पीढ़ी को प्रेरणा मिले। इसी के समानांतर महाभारत, रामायण और पुराणों की कहानियाँ भी चलती रहीं। बच्चों के लिए स्वतंत्र रूप से ये कहानियाँ, पुस्तक के रूप में नहीं आईं।