देवेन्द्र सत्यार्थी रचना – संचयन
₹400.00
लेखक : देवेन्द्र सत्यार्थी
चयन एवं सम्पादन : प्रकाश मनु
Description
देवेंद्र सत्यार्थी रचना-संचयन देवेंद्र सत्यार्थी (1908-2003) लोक साहित्य के दरवेश हैं, जिन्होंने दशकों पहले लोकगीतों की खोज में इस महादेश का चप्पा-चप्पा छान मारा था। लोकगीतों में उन्हें धरती का सच्चा दर्द और आवाजें सुनाई पड़ती थीं। सुप्रसिद्ध चिंतक और भाषाविज्ञानी सुनीतिकुमार चटर्जी देवेंद्र सत्यार्थी के इस ऐतिहासिक महत्त्व के काम और फक्कड़ व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित हुए। भावविभोर होकर सत्यार्थी जी का अभिनंदन करते हुए उन्होंने कहा कि “सत्यार्थी जी आदि से अंत तक एक चिंतनशील और अग्रगामी संस्कृति-दूत के रूप में सदैव हमारी भाषाओं की रंगभूमि पर खड़े रहेंगे।” ऐसे बहुआयामी लेखक देवेंद्र सत्यार्थी की रचनाओं का यह संचयन साहित्य प्रेमियों को रुचेगा, ऐसा विश्वास है।