महादेवी रचना संयचन
₹300.00
संपादक : विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
Description
महादेवी ने मात्रा में बहुत अधिक नहीं लिखा है पर अनुभूति और कलात्मक उत्कर्ष की दृष्टि से उनका काव्य छायावाद की मूल्यवान उपलब्धि है। महादेवी वर्मा के काव्य में जो वेदना है, वह एक मूल्वादी अंतर्मुखी कवयित्री की वेदना है जो शब्द की सत्ता में यकीन करती है। यह इस शोषक समाज में संवेदनशील व्यक्ति की तथा एक नारी की वेदना भी है।