रामवृक्ष बेनीपुरी रचना – संयचन
₹350.00
चयन एवं संपादन : डॉ. मस्तराम कपूर
Description
हिन्दी साहित्य में उनके विशिष्ट योगदान को देखते हुए साहित्य अकादेमी ने उनकी जन्मशती के अवसर पर रामवृक्ष बेनीपुरी रचना संचयन का प्रकाशन किया है। इसमें उनकी प्रतिनिधि रचनाएँ इस तरह संकलित की गई हैं, कि पाठक को हर विधा में लिखी गई उनकी रचनाओं का आस्वाद मिल सके। इस कार्य में उनके पुत्रों-श्री जितेन्द्र बेनीपुरी और श्री महेन्द्र बेनीपुरी का विशेष सहयोग मिला है। किसी भी संचयन की यह सीमा है कि उसमें कुछ-न-कुछ रचनाएँ संकलित होने से अवश्य रह जाती हैं। आशा है, पाठकों को यह ऐतिहासिक आयोजन पसन्द आएगा और वे बेनीपुरी जैसे यशस्वी रचनाकार के रचना-वैविध्य से अवश्य ही अनुप्राणित एवं लाभान्वित होंगे।
साहित्य अकादेमी की एक विनम्र प्रस्तुति ।