रविंद्रनाथ के नाटक (खंड 2)
₹160.00
लेखक : रविंद्रनाथ ठाकुर
अनुवादक : स. ह. वात्स्यायन, प्रफुल्लचन्द्र ओझा ‘मुक्त ‘, भारतभूषण अग्रवाल , हजारीप्रसाद द्विवेदी
Description
साहित्य अकादेमी द्वारा रवीन्द्रनाथ ठाकुर की मूल कृतियों का भारतीय भाषाओं में प्रामाणिक अनुवाद प्रकाशित करते हुए इसका विशेष ध्यान रख गया है कि अनुवादक न केवल मूल के साथ न्याय करे, बल्कि उसकी रचनात्मकता को भी यथासंभव अक्षुण्ण रखे ।
प्रस्तुत खंड (द्वितीय) में राजा, डाकघर और मुक्तधारा और रक्तकरबी के अनुवाद क्रमशः स.ही. वात्स्यायन, प्रफुल्लचन्द्र ओझा ‘मुक्त’, भारतभूषण अग्रवाल और हज़ारीप्रसाद द्विवेदी ने किए हैं। मूल का-सा आस्वाद देते इन अनुवादों को कई रंगसंस्थाओं एवं रंगमंडलों ने सफलतापूर्वक मंचित किया है।